टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

व्हीलचेयर पर संसद पहुंचे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, बीजेपी ने बताया शर्मिंदगी, कांग्रेस ने भी पलटवार किया.

नई दिल्ली: दिल्ली सेवा विधेयक सोमवार को राज्यसभा में पेश किया गया. केंद्र सरकार इस बिल को पास कराने में सफल रही है. उस समय इस बिल के विरोध को समर्थन देने के लिए देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता मनमोहन सिंह व्हीलचेयर पर संसद पहुंचे थे, तो बीजेपी ने इसे शर्मनाक बताया था. इस मामले में कांग्रेस ने भी बीजेपी को जवाब दिया है.

उन्होंने बीजेपी द्वारा संसद के अंदर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की तस्वीर शेयर करने को शर्म की बात बताया. बीजेपी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा कि, ‘देश कांग्रेस की इस सनक को याद रखेगा! कांग्रेस ने एक पूर्व प्रधानमंत्री को देर रात तक सदन में इतनी खराब हालत में भी रखा कि वह व्हीलचेयर पर थे. वह भी सिर्फ अपने बेईमान गठबंधन को जीवित रखने के लिए! कितनी शर्म की बात है!’

कांग्रेस की सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए लिखा, ‘फुट मैग्नेट की सेना सक्रिय हो गई है, लेकिन गिद्ध, चाहे कितनी भी कोशिश कर लो, सच्चाई यह है कि डॉक्टर साहब की मौजूदगी है. घर आपकी माँ की कायरता को उजागर करता है। ये है डॉक्टर साहब की लोकतंत्र के प्रति आस्था और एक हैं आपके जुमलेवीर, जो सदन से मुंह छिपाकर भाग रहे हैं. बने रहिए चरणचम्पको।’

Related Articles

Back to top button