नई दिल्ली/जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) से मिली बड़ी खबर के अनुसार यहां के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) कोरोना पॉजिटिव (Corona Posetive) पाए गए हैं। इसके साथ ही उनमें स्वाइन फ्लू (Swine Flu) की भी पुष्टि हुई है। जानकारी दें कि, पूर्व CM गहलोत ने बीते शुक्रवार 2 फरवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी।
जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि, बीते कुछ दिनों से बुखार होने के चलते आज टेस्ट कराया, जिसमें कोरोना और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई। इस वजह से अगले 7 दिन वे किसी से भी नहीं मिल पाएंगे। अशोक गहलोत ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर लिखा, “पिछले कुछ दिनों से बुखार होने के कारण आज डॉक्टर्स की सलाह पर जांच करवाईं जिसमें कोविड और स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। इस कारण अगले सात दिन तक मुलाकात नहीं कर सकूंगा। इस बदलते मौसम में आप सब भी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।”
फिलहाल अशोक गहलोत को जयपुर के SMS हॉस्पिटल के IDH सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं उनकी हालत फिलहाल स्थिर है और वे डॉक्टरों की सतत निगरानी में हैं। गौरतलब है कि, कोरोना वायरस दुनियाभर में तबाही मचाने के बाद अभी भी पीछा नहीं छोड़ रहा है। वहीं मौसम बदलने के साथ देश में कई जगह एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है।