उत्तर प्रदेशलखनऊ

नहीं रहे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव, 82 की उम्र में ली अंतिम सांस

Mulayam Singh Yadav: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव नहीं रहे. उन्होंने आज सुबह 8 से 8:30 बजे के बीच अंतिम सांस ली. नेताजी को 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्तीकिया गया था. 1 अक्टूबर की रात को ICU में किया गया था.

पहलवान से मुख्यमंत्री बनने तक का सफर
5 दशक से ज्यादा लंबे राजनीतिक सफर में मुलायम यादव कई उतार-चढ़ाव देखे. राम मनोहर लोहिया से प्रभावित होकर राजनीति में उतरे मुलायम यादव को साल 1975 में इमरजेंसी के दौरान जेल जाना पड़ा. उन्होंने अपने गुरु नत्थूसिंह के कहने पर पहला विधानसभा चुनाव लड़ा और जीतकर इतिहास रच दिया. इसके बाद मुलायम सिंह यादव ने कभी पीछे मुड़कर ही नहीं देखा. राजनीतिक सफर में वे 8 बार MLA बने, 7 बार सांसद बने, 3 बार उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री, 1 बार एमएलसी और 1 बार केंद्र में रक्षा मंत्री भी रहे. राम मनोहर लोहिया के आदर्शों पर ही उन्होंने अक्टूबर 1992 में समाजवादी पार्टी की स्थापना की.

3 बार बने UP के मुख्यमंत्री
मुलायम सिंह यादव , उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. पहली बार उन्होंने 1989 में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और 1991 तक पद पर काबिज रहें. दूसरी बार 1993 से 1995 तक मुख्यमंत्री रहे और तीसरी बार 2003 से 2007 तक मुख्यमंत्री का कार्यकाल रहा. इसके अलावा संयुक्त मोर्चा (यूनाइटेड फ्रंट) सरकार में 1996-98 तक डिफेंस मिनिस्टर थे.

Related Articles

Back to top button