स्पोर्ट्स डेस्क : टी-20 विश्वकप को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड टीम ने बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शेन बांड टीम के कोचिंग स्टाफ नियुक्त किया है. वो टीम के ‘फोर्थ कोच’ होंगे. बताते चले कि वो आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच भी हैं. आईपीएल 2021 के दूसरे फेज का आयोजन यूएई में होगा.
आईपीएल के तुरंत बाद यहीं टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है. यही नहीं वो भारत दौरे पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान भी टीम के साथ जुड़े रहेंगे. न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने एक बयान में बोला कि बांड के अनुभव का टीम से जुड़ना अच्छा है. वो हमारे साथ पहले भी रहे हैं और हमें समझते हैं.
विश्व कप से ठीक पहले वो यूएई में होंगे और उनके अनुभव का हमें, खासकर गेंदबाजों को टूर्नामेंट के लिए प्लान बनाने में फायदा मिलेगा. बताते चले कि 46 साल के बांड अगले महीने टी20 विश्व कप से पहले 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक यूएई में खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के शेष मैचों में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी कोच की भूमिका में होंगे.
बांड ने इससे पहले 2012 से 2015 तक न्यूजीलैंड पुरुष टीम के गेंदबाजी कोच के रूप में काम किया था और 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के दौरान भी टीम के साथ जुड़े हुए थे. इस वर्ष के आगाज में सिडनी थंडर के कोच के रूप में पद छोड़ने के बाद से, बांड लिंकन में पुरुष विंटर ट्रेनिंग स्कवायड के साथ काम कर रहे हैं और महिला टीम की इंग्लैंड दौरे के लिए तैयारी में भी मदद की है.
स्टीड पहले भी चौथे कोच की सेवाएं ले चुके हैं. इसमें इंग्लैंड और श्रीलंका के साथ-साथ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप भी है. वर्तमान बल्लेबाजी कोच ल्यूक रोंची इस भूमिका में नजर आए थे.