नहीं रहे वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इजरा मोजली
स्पोर्ट्स डेस्क : वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इजरा मोजली की 63 साल की आयु में सड़क दुर्घटना में जान चली गयी मोजली अपनी साइकिल पर जा रहे थे जब एक कार से उनकी टक्कर हो गयी जो एक किशोर चला रहा था.
मोजली ने 1990 में इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट और 1990 से 1991 तक नौ वनडे इंटरनेशनल मैच खेले थे और इससे पहले 1982-83 में दक्षिण अफ्रीका दौरा किया था जिसकी वजह से उन पर बैन लगा था.
मोजली ने हाबाद में इंग्लिश काउंटी ग्लेमोर्गन की ओर से भी खेला और वेस्टइंडीज की महिला टीम ने 2016 में जब भारत में टी20 वर्ल्ड कप में जीत हासिल की थी तो वो उसके सहायक कोच थे. इजरा 1970 और 80 के दशक के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक थे. कैरेबियन, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में प्रोफेशनल क्रिकेट खेलने के अलावा वो वेस्टइंडीज के लिए भी खेले. क्रिकेट करियर पूरा करने के बाद वो बारबडोस में जूनियर लेवल पर कोच बने.
फिर इंटरनेशनल महिला टीम की जिम्मेदारी ली. 24 वर्षीय इजरा को पीठ में स्ट्रेस फैक्चर का सामना करना पड़ा था. बोला जाता है कि अगर ये चोट नहीं लगी होती तो वो वेस्टइंडीज के धुरंधर तेज गेंदबाजों में शुमार होते.
32 वर्ष की आयु में टेस्ट डेब्यू करने वाले इजरा इंग्लैंड के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में खेले थे. इस मैच में उनकी गेंदों से इंग्लैंड के कप्तान ग्राहम गूच को दो बार चोटिल हुए थे. दूसरी चोट से उनका हाथ टूट गया था. इसके चलते उन्हें रिटायर होना पड़ा था.
मैदान में दर्द से कराहते गूच की फोटो आइकॉनिक थी. ये मुकाबला ड्रॉ रहा था. इसमें मोजली ने तीन विकेट लिए थे, मोजली ने अपना दूसरा और अंतिम टेस्ट भी इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला. मोजली ने 135 फर्स्ट क्लास मैचों में 279 और 79 लिस्ट ए मैचों में 102 विकेट झटके है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos