फार्मूला वन : माइकल शूमाकर से इस मामले में लुईस हैमिल्टन निकले आगे
स्पोर्ट्स डेस्क : ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन रेसिंग सर्किट में तब इतिहास रच दिया जब उन्होंने रविवार को पुर्तगाल ग्रां प्री में खिताबी जीत दर्ज की. अपने करियर की इस 92वीं जीत में जर्मनी के महान ड्राइवर माइकल शूमाकर को पीछे छोड़ा था. हैमिल्टन ने तेज लैप के साथ ज्यादा अंक हासिल किये और चैंपियनशिप तालिका में बोट्टास के खिलाफ 77 अंक की बढ़त बना ली थी और रेडबुल के मैक्स वेरस्टाप्पेन तीसरे पायदान पर रहे.
हैमिल्टन इस रेस में मर्सिडीज के साथी ड्राइवर वालटेरी बोट्टास से 25.6 सेकंड आगे रहे. लुईस हैमिल्टन की ये 92वीं जीत है और वो शूमाकर के 91 जीत के रिकॉर्ड से आगे निकल गए थे. हैमिल्टन को 13 साल पहले अपनी पहली फॉमूला वन रेस में जीत मिली थी.
छह बार के फॉर्मूला वन विश्व विजेता हैमिल्टन इस वर्ष पॉइंट्स टेबल में टॉप पर हैं और उन्हें शुमाकर के विश्व खिताब के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए इस सीजन में जीत जरुरी है. हैमिल्टन ने इससे पहले एफवन रेस 2007 में जीती थी और पहली बार विजेता 2008 में हुए थे. वो साल 2013 में मर्सिडीज से जुड़े और उन्होंने और उन्होंने पांच एफवन खिताब जीते है जबकि शूमाकर के नाम सात खिताबी जीत हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।