मर्सिडीज के साथ फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन लुईस हैमिल्टन का एक साल का करार
स्पोर्ट्स डेस्क : 2013 में मर्सिडीज से जुड़े हैमिल्टन ने अब तक छह वर्ल्ड चैंपियन खिताब जीते है और ये उनका टीम के साथ नौवां सीजन होगा. दरअसल मर्सिडीज के साथ फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन लुईस हैमिल्टन का एक वर्ष का करार हुआ है. फॉर्मूला वन के दिग्गज प्लेयर और सात बार के चैंपियन लुईस हैमिल्टन को कुछ ही टाइम पहले बीबीसी का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया था. जब उन्होंने माइकल शूमाकर के रिकॉर्ड की बराबरी की थी.
मर्सिडीज के साथ 74 रेस जीतने वाले हैमिल्टन ने बोला कि हमारी एक साथ शानदार उपलब्धि रही और ट्रैक के भीतर और बाहर भी हम बेहतर रहे और एफवन 2021 सीजन अगले महीने बहरीन में शुरू होगा. 35 साल के हैमिल्टन ने फुटबॉलर जोर्डन हैंडरसन और महिला जॉकी (घुडसवार) होली डोयले को पीछे छोड़कर ब्रिटिश प्रसारक का ये प्रतिष्ठित अवॉर्ड जीता था.
ब्रिटेन के इस प्लेयर ने पिछले वर्ष ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान का खुलकर समर्थन किया था. इस पुरस्कार के लिये मुक्केबाज टायसन फरी, स्नूकर प्लेयर रोनी ओ सुलिवान और क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड सहित छह प्लेयर्स नामित हुए थे. हैमिल्टन 2014 में भी बीबीसी के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुने गए थे.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos