राज्यराष्ट्रीय

मिला कोरोना का एक और नया वैरिएंट C.1.2, आराम से दे सकता है वैक्सीन की सुरक्षा को मात

नई दिल्ली: एक स्टडी के अनुसार, कोविड -19 का कारण बनने वाले SARS-CoV-2 का एक नया वैरिएंट दक्षिण अफ्रीका और कई अन्य देशों में पाया गया है। ये इतना खतरनाक है कि वैक्सीन के सुरक्षा कवच को तोड़ सकता है। दक्षिण अफ्रीका में नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज (एनआईसीडी) और क्वाज़ुलु-नेटाल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म (केआरआईएसपी) के वैज्ञानिकों ने कहा कि इस साल मई में देश में पहली बार वैरिएंट सी.1.2 का पता चला था।

C.1.2 अब तक चीन, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य, मॉरीशस, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, पुर्तगाल और स्विट्जरलैंड में पाया गया है। 24 अगस्त को प्रीप्रिंट रिपोजिटरी MedRxiv पर पोस्ट किए गए पीयर-रिव्यू अध्ययन के अनुसार, C.1.2 ने C.1 की तुलना में काफी हद तक उत्परिवर्तित किया है, जो कि पहले में SARS-CoV-2 संक्रमणों पर हावी होने वाली वंशावली में से एक है। दक्षिण अफ्रीका में लहर। रिसचर्स ने कहा कि नया वैरिएंट अन्य वैरिएंट की तुलना में अधिक तेजी से फैलता है।

इधर, भारत में कोरोना की बात करें तो बीते दिन दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले भारत में ही सामने आए हैं। सोमवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। सोमवार के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,909 नए कोरोना केस आए और 380 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 24 घंटे में 34,763 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 7766 एक्टिव केस बढ़ गए।

अफगान छोड़ते ही US ने तालिबान को दिया विश्व का भरोसा जीतने का फॉर्मूला
पिछले दिन भारत में सबसे ज्यादा कोरोना मामले आए. अमेरिका में 37262, ब्रिटेन में 33196, ईरान में 31516, जापान में 22748 कोरोना मामले दर्ज किए गए। हालांकि कल रूस, मैक्सिको, ईरान, इंडोनेशिया में भारत से कम मौत हुई।

Related Articles

Back to top button