मध्यप्रदेश की 45 सड़क परियोजनाओं का आज शिलान्यास एवं लोकार्पण
भोपाल : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को 10 हजार करोड़ से अधिक लागत की 1,361 किलोमीटर लम्बी 45 सड़क परियोजनाओं (Road projects) की सौगात मिलने जा रही है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार केन्द्रीय सड़क परिवहन (Central road transport) और राजमार्ग नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) इन परियोजनाओं का वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग (Video Confrencing) से आज सुबह 11.30 बजे शिलान्यास एवं लोकार्पण (Laying and laying) करेंगे। मुख्यमंत्री (CM) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
शिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. थावरचंद गेहलोत, पंचायत राज, ग्रामीण विकास, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन एवं संस्कृति प्रहलाद सिंह पटेल, केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री जन. (डॉ.) व्ही.के. सिंह (सेनि) सहित मध्यप्रदेश शासन के मंत्रीगण, परियोजना क्षेत्र से जुड़े सांसद (M.P.) एवं विधायक (MLA) शामिल होंगे।