BREAKING NEWSHealth News - स्वास्थ्यNational News - राष्ट्रीयTOP NEWSफीचर्ड

महाराष्ट्र के चार शहर को किया गया’लॉक डाउन’

नई दिल्ली। पूरी दुनिया में बेहद तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के खिलाफ सभी देशों की जंग जारी है। कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च, रविवार को भारत में ‘जनता कर्फ्यू’ लगाने की अपील की है। इस बीच शुक्रवार को भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित पांचवें मरीज की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक इटली का नागरिक है।

देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र और गुजरात में तीन नए संक्रमितों की पहचान हुई है जिसके बाद भारत में इससे संक्रमित लोगों की संख्या शुक्रवार को 200 पार हो गई।

महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक की सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी छात्रों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में भेज दिया जाएगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बड़ा फैसला किया है। उद्धव सरकार ने कहा कि पुणे, पिंपरी-चिंचवाड़, मुंबई और नागपुर में 31 मार्च 2020 तक सभी दुकानें और ऑफिस बंद रहेंगे। ठाकरे ने कहा कि राज्य सरकार ने मुंबई महानगर क्षेत्र में जरूरी सेवाओं और सार्वजनिक परिवहन को छोड़कर पूरी तरह से बंद करने का आदेश दिया है। यह छुट्टी नहीं है, भीड़ से बचें। राज्य में बैंक खुले रहेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मौजूदा हालात को देखते हुए सभी मॉल को बंद करने का फैसला लिया है, लेकिन दवा- राशन और सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी।

दिल्ली ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अतुल भार्गव ने बताया कि 22 मार्च को सुबह 7 से रात 9 बजे तक कनॉट प्लेस बंद रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनता कर्फ्यू अपील के बाद रविवार 22 मार्च को दिल्ली के कनॉट प्लेस को बंद करने का फैसला लिया गया है।

Related Articles

Back to top button