देहरादून ( दस्तक ब्यूरो) : ऊधमसिंहनगर जिले की पीपल पड़ाव रेंज में लकड़ी तस्करों ने वन विभाग की टीम पर फायर किए हैं। वन विभाग की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन तस्करों की सीधी फायरिंग में रेंजर समेत चार वनकर्मी घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती कराया है। रेंजर रूपनारायण गौतम को सूचना मिली थी कि प्लॉट संख्या 111-112 में वन तस्कर हरे पेड़ काट रहे हैं। रेंजर टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो तस्करों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। वन विभाग की टीम ने भी करीब 20 राउंड फायर किए। वन तस्करों की फायरिंग में रेंजर रूपनारायण गौतम के पेट में छर्रे लगने से वह घायल हो गए।
इस घटनाक्रम में एक दरोगा हीरा सिंह, दो फॉरेस्ट गार्ड शुभम और कमल सिंह भी घायल हो गए। वन कर्मियों के मुताबिक लकड़ी तस्करों ने करीब 30 राउंड फायरिंग की। बाद में एक बाइक छोड़कर तस्कर फरार हो गए। तस्करों की संख्या करीब 12 थी। वन विभाग ने पुलिस से सहयोग नहीं मिलने की बात कही है।