अपराधछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्य

खुड़मुड़ा में एक ही परिवार के चार लोगोें की हत्या, चश्मदीद की हालत गंभीर

दुर्ग : दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम खुड़मुड़ा में सास बहू की हत्या के बाद पिता-पुत्र का शव भी पानी टंकी से निकाला गया है। इस प्रकार सोनकर परिवार से एक ही रात में चार लोगों की हत्या कर दी गई है। जिसमें माता पिता एवं बहू बेटा शामिल है। जबकि 11 वर्षीय पुत्र भी इस वारदात में घायल हुआ है। जिसका इलाज मेकाहारा अस्पताल रायपुर में चल रहा है घटना का एकमात्र चश्मदीद गवाह भी है ।

पिता-पुत्र का शव पानी की टंकी के अंदर से बरामद

पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर तत्काल श्रीमती दुलारी बाई 50 वर्ष का शव पानी टंकी से एवं उनकी बहू श्रीमती कीर्तन बाई सोनकर 27 वर्ष का शव आंगन से लहूलुहान अवस्था में बरामद किया। पिता-पुत्र की उपस्थिति नहीं दिखने पर पुलिस दोनों ही को लापता मान रही थी। परंतु पिता पुत्र का भी शव पानी की टंकी के अंदर से बाद में बरामद किया गया है।

इस प्रकार से सोनकर परिवार के मुखिया बलराम सुनकर उनकी पत्नी श्रीमती दुलारी बाई सोनकर पुत्र रोहित सोनकर एवं उसकी पत्नी श्रीमती कीर्तन भाई सोनकर चारों ही के शव घर पर मिले हैं। एक साथ एक ही परिवार से 4 लोगों की जघन्य हत्या से पूरा गांव दहशत में है।

यह भी पढ़े:- किसान आंदोलन और आमजन का नुकसान : योगेश कुमार सोनी – Dastak Times 

पुलिस अमला घटनास्थल पहुंचकर विवेचना कर रहा है। पुलिस के मुताबिक सोमवार की रात एक ही घर पर पिता पुत्र एवं बहू बेटा तथा नाती दुर्गेश सोनकर सो रहे थे। जिनमें से 4 लोगों के शव आज सुबह बरामद किए गए हैं। दुर्गेश सोनकर को भी गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मेकाहारा अस्पताल रायपुर में दाखिल कराया गया है।

चश्मदीद दुर्गेश सोनकर की हालत गंभीर

इस पूरे घटनाक्रम का एकमात्र चश्मदीद दुर्गेश सोनकर ही है। जिसके कुछ बोल पाने की स्थिति में ही घटना का खुलासा हो पाएगा एक ही परिवार से 4 लोगों की एक ही रात में की गई। हत्या को लेकर पूरा गांव सदमे में है। साथ ही हत्या का कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है। पुलिस के सभी वरिष्ठ अधिकारी ने घटनास्थल पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button