कनाडा की सीमा पर तीन भारतीय समेत चार गिरफ्तार, अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने का आरोप
वॉशिंगटन : कनाडा की सीमा से अमेरिका में अवैध तरीके से प्रवेश करने के आरोप में तीन भारतीय नागरिक समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यूएस बॉर्डर पैट्रोल ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें एक महिला भी शामिल है। ये सभी बफेलो शहर में इंटरनेशनल रेलरोड ब्रिज पर चर रहे मालगाड़ी से कूद रहे थे।
चौथे व्यक्ति की पहचान डोमिनिकन गणराज्य से की गई है। चोट लगने के कारण महिला दौड़ नहीं पा रही थी और पुलिस को करीब आते देख उनलोगों ने महिला को अकेले छोड़ दिया। हालांकि, पुलिस ने पीछा करते हुए सभी को पकड़ लिया। घायल महिला का एरी काउंटी शेरिफ के प्रतिनिधियों और अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा बलों ने पहले इलाज किया और फिर उसे एंबुलेंस के जरिए स्थानीय मेडिकल केंद्र भेज दिया गया।
जांच के दौरान मालूम चला कि ये सभी बिना दस्तावेज के गैर नागरिक हैं। तीनों भारतीयों को बताविया फेडरल डिटेंशन फैसिलिटी में भेजा गया है और आप्रवासन और राष्ट्रीयता अधिनियम की धारा 212 और 237 के तहत उनके निर्वासन की सुनवाई की जाएगी।