राज्य

कर्नाटक में पोल से टकराकर एंबुलेंस पलटने से चार लोगों की मौत

बेंगलुरु । कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले में भटकल के पास शिरूर टोल गेट पर एक तेज रफ्तार एंबुलेंस के पोल से टकराने के बाद बुधवार को एक मरीज समेत चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक एंबुलेंस मरीजों को होन्नावर कस्बे से कुंडापुर ले जा रही थी।

टोल प्लाजा पर पहुंचते ही एंबुलेंस चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक पोल से टकरा गया, जिससे वाहन पलट गया। हादसे में टोल बूथ भी क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि कर्मचारी घायल हो गए। उनका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में मरीज की पत्नी की भी मौत हो गई।

एंबुलेंस में सवार एक व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतक व्यक्तियों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। सोशल मीडिया पर सीसीटीवी में कैद हादसे की तस्वीरें वायरल हो गई हैं।

Related Articles

Back to top button