राज्य

मुंगेर में ट्रक और ऑटो रिक्शा की टक्कर में चार लोगों की मौत, छह घायल

मुंगेर : बिहार में मुंगेर जिले के गंगटा पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र में मंगलवार को ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच हुयी टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी तथा छह अन्य घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मुंगेर खड़गपुर मुख्य मार्ग पर नजरी गांव के समीप ट्रक और ऑटो रिक्शा के बीच टक्कर हो गयी। इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा पर सवार चार लोगों की मौत हो गयी जबकि छह अन्य घायल हो गये। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की तत्काल पहचान नहीं की जा सकी है। घायलों को खड़गपुर सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिये भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button