एटा में दो बच्चों समेत परिवार के चार सदस्य कोरोना पॉजीटिव
एटा: उत्तर प्रदेश के एटा में दो बच्चों समेत एक परिवार के चार सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने से प्रशासन सतर्क हो गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा अजय अग्रवाल ने बताया कि गुरूवार रात आयी जांच रिपोर्ट में गनेशपुर निवासी एक परिवार के चार सदस्य कोरोना पाजीटिव पाये गये हैं। इनमें पुरूष की उम्र 42 साल,महिला 38 साल और उनके दो बेटे 11 और नौ साल के हैं। परिवार का एक सदस्य पहले ही कोरोना पॉजिटिव है।
उन्होने बताया कि इन सभी की हिस्ट्री पारस हॉस्पिटल आगरा की है। इनके परिवार के दो सदस्य पारस हॉस्पिटल आगरा में काम करते थे। इन चारों की पहली कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी पर दूसरी जांच रिपोर्ट में ये पॉजिटिव पाए गए।
गनेशपुर मोहल्ला पहले से ही हॉट स्पॉट घोषित है। एक साथ यहां चार सदस्यो के संक्रमित मिलने के बाद सतर्कता और बढ़ाई गई है। अब एटा में कुल नौ कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं।