उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंग

उत्तर प्रदेश में चार वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला

लखनऊ। राज्य सरकार ने बुधवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के चार अधिकारियों का स्थानान्तरण कर दिया है। यह स्थानान्तरण दो अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के कारण किया गया है।

अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि आईपीएस अधिकारी जावीद अहमद पुलिस महानिदेशक फायर और पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी वीरेन्द्र कुमार 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गये। इसके बाद यह स्थानान्तरण किया गया है।

श्री अवस्थी ने बताया कि विश्वजीत पात्रा को पुलिस महानिदेशक, विशेष जांच से हटाकर पुलिस महानिदेशक सीबीसीआईडी, व चन्द्र प्रकाश को अपर पुलिस महानिदेशक नियम एवं ग्रन्थ से हटाते हुए पुलिस महानिदेशक विशेष जांच लखनऊ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक, पीटीसी, मुरादाबाद, बृजराज को पुलिस महानिदेशक पीटीसी मुरादाबाद के पद पर तैनात किया गया। साथ ही पुलिस महानिदेशक, पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, आरके विश्वकर्मा को पुलिस महानिदेशक पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक फायर सर्विस का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

नाम कहां थे कहां गए
विश्वजीत महापात्रा डीजी, विशेष जांच डीजी, सीबीसीआईडी
चंद्र प्रकाश एडीजी, नियम एवं ग्रंथ डीजी, विशेष जांच
बृजराज डीजी-एडीजी पीटीसी, मुरादाबाद डीजी पीटीसी, मुरादाबाद
आरके विश्वकर्मा डीजी, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भर्ती बोर्ड के साथ ही डीजी फायर सर्विस का भी अतिरिक्त प्रभार

Related Articles

Back to top button