उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

लखनऊ होकर चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ। रेलवे प्रशासन लखनऊ होकर अप-डाउन में 04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली और 04412/04411 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का संचालन 10 से 22 मार्च के बीच अलग-अलग तारीखों में करेगा। इससे होली के त्योहार पर यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इन ट्रेनों में मंगलवार से सीटों के लिए आरक्षण शुरू हो जाएगा।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, नियमित ट्रेनों में बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए लखनऊ होकर अप-डाउन में 04068/04067 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली और 04412/04411 आनंद विहार-सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन का संचालन 10 से 22 मार्च के बीच अलग-अलग तारीखों में किया जाएगा। इन ट्रेनों में मंगलवार से सीटों के लिए आरक्षण शुरू करने की तैयारी है। नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल ट्रेन (04068) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 10 से 21 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार शाम 07:25 बजे चलकर मुरादाबाद, बरेली होते हुए अगले दिन लखनऊ पौने चार बजे पहुंचकर गोंडा, गोरखपुर के रास्ते दरभंगा शाम 04:30 बजे पहुंचेगी। वापसी में दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन (04067) दरभंगा रेलवे स्टेशन से 11 से 22 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को शाम 06 बजे चलकर रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोंडा होकर अगले दिन सुबह 08:05 बजे लखनऊ पहुंचकर बरेली, मुरादाबाद के रास्ते नई दिल्ली शाम को पौने पांच बजे पहुंचेगी।

इसी तरह आनंद विहार-सहरसा स्पेशल ट्रेन (04412) आनंद विहार टर्मिनस से 10 से 21 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को सुबह 11:10 बजे चलकर हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई होकर लखनऊ शाम पौने सात बजे पहुंचकर गोरखपुर, सीवान, छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर होते हुए अगले दिन सुबह 11:30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में सहरसा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन (04411) सहरसा रेलवे स्टेशन से 11 से 22 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को दोपहर 02:30 बजे चलकर सिमरी, बख्तियारपुर, बेगूसराय, बरौनी, मुजफ्फरपुर, छपरा, सिवान, देवरिया, गोरखपुर होते हुए लखनऊ सुबह 06:10 बजे पहुंचकर हरदोई, बरेली, मुरादाबाद, हापुड़ होकर आनंद विहार टर्मिनस पर दोपहर 01:55 बजे पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button