उत्तर प्रदेशऔरैयाब्रेकिंगराज्य

उत्तर प्रदेश के औरैया में पराली जलाने पर लेखपाल व सिपाही समेत चार निलम्बित

औरैया : जिले के बिधूना क्षेत्र में खेत में पराली जलाने के मामले में तीन किसानों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया वहीं सचिव, लेखपाल, प्रावधिक सहायक और बीट सिपाही को निलम्बित किया गया है। कृषि उपनिदेशक विजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि आल ओवर इंडिया सेटेलाइट द्वारा जिले का स्पाट देखा गया तो बिधूना क्षेत्र की रूरूगंज चौकी के गांव चंदैया में पराली जलाये जाने की घटना को पकड़ लिया।

मनोवांछित फल प्रदान करने वाली वनखंडी देवी मंदिर में नहीं लगेगा मेला

सूचना जिलाधिकारी अभिषेक सिंह को मिलने के बाद उनके द्वारा मौके की जांच के लिये भूमि संरक्षण अधिकारी व एसडीओ उप सम्भागीय कृषि अधिकारी राजेश कुमार रावत, उपनिदेशक कृषि विजय कुमार व क्षेत्रीय लेखपाल सरिता देवी को भेजा गया।

मैप के जरिए गुरुवार को चंदैया गांव में एक खेत की मेड़ पर कुछ घास जली हुई मौके पर पाई गई, जिस पर कृषकों को बुलाकर पूछताछ की, जिन्होंने फसल अवशेष जलाने की बात नकारते हुए घांस-फूस जलाने की बात कही। इसके बाद क्षेत्रीय लेखपाल सरिता देवी द्वारा बिधूना थाने में किसान गंगाराम पुत्र ज्ञानसिंह, रामसनेही पुत्र गुलाबसिंह व बिक्रम सिंह पुत्र गंगाराम पर पराली जलाने के मामले में दर्ज कराया गया साथ ही 75 सौ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।

उन्होंने बताया कि पराली जलाने की घटना को सही पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत सचिव, क्षेत्रीय लेखपाल, प्रावधिक सहायक व बीट सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है, साथ ही प्रधान पर पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। इसके बाद रुरुगंज के प्रभारी चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने गांव गांव जाकर किसानों को खेत में बचे हुए फसल अवशेष न जलाने की हिदायत दी गयी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFace

Related Articles

Back to top button