कराची में चार टिकटॉकर्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई
कराची : पाकिस्तान के कराची शहर के पॉश इलाके में कार में युवती सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये चारों टिकटॉक एप पर वीडियो शेयर करते थे। वारदात भी उस समय हुई जब ये वीडियो बना रहे थे।
चारों शहर में घूम रहे थे
पुलिस के अनुसार मरने वालों में दो की पहचान मुस्कान और आमिर के रूप में की गई है। अन्य दो लोग इनके दोस्त रेहान और सज्जाद हैं। मुस्कान ने आमिर से सोमवार को मुलाकात करने के लिये फोन किया था। जिसके बाद आमिर कार में अपने दोनों दोस्तों को लेकर मुस्कान के पास पहुंचा था। ये चारों शहर में घूम रहे थे और टिकटॉक के लिए वीडियो भी बना रहे थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
युवती कार में और तीनों युवक कार के बाहर मृत मिले
युवती कार में मृत मिली जबकि तीनों युवक कार के बाहर थे। मरने वाले तीनों युवकों का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वे शहर के इत्तिहाद टाउन एरिया में हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो बना रहे हैं।
पाकिस्तान में चाइनीज एप टिकटॉक पर अक्टूबर माह में रोक लगाई गई थी, लेकिन नौ दिन के बाद यह रोक वापस ले ली गई थी।
[divider][/divider][divider][/divider]
ये भी पढ़े:— अमेरिका के विदेश मंत्री ने कोरोना के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos