टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

चौथा वन डे : मानव के 5 विकेट के आगे अफगानिस्तान ढेर

लखनऊ । मानव सुथर के पांच विकेट के दम पर भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने चौथे वन डे में  अफगानिस्तान को पांच विकेट से मात दी. अटल इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे गए इस मैच में जीत से भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली. भारत के खिलाफ पिछले मैच में जीत दर्ज करने वली अफगान टीम मानव सुथर की गेंदबाजी के आगे 35 ओवरों में 113 रन पर ढेर हो गयी. इस लक्ष्य को भारत ने पांच विकेट खोकर 28.1 ओवरों में हासिल कर लिया.

भारत 5 विकेट से विजयी, सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल की

अफगानिस्तान से ओपनर इमरान ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. कप्तान फरहान जाखिल ने 23 रन जोड़े. रहमानुल्लाह ने 15 रन बनाए. वही अफगानिस्तान का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. जवाब में भारत की ओर से कुमार कुशाग्र (29) और दिव्यांश सक्सेना (21) ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े. दिव्यांश के बाद कुशाग्र 55 रनों के कुल स्कोर पर आउट हुए. अर्जुन मुर्थी एक रन बना सके. शाश्वत रावत ने 17 रन जोड़े. वे 82 के कुल स्कोर पर टीम के चौथे विकेट के तौर पर आउट हुए. कार्तिक कृष्णा (5) के रूप में भारत ने अपना पांचवां विकेट खोया. हालांकि तीसरे नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए सौरभ डागर ने नाबाद 24 रन की पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई वही कप्तान शुभांग हेगड़े छह रन बनाकर नाबाद रहे.

Related Articles

Back to top button