रायबरेली : प्रयागराज रायबरेली रेल खण्ड पर फ़्रैक्चर, बड़ा ट्रेन हादसा टला
रायबरेली : प्रयागराज रायबरेली रेल खंड पर पटरी फ़्रैक्चर होने की जानकारी मिलने से शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा टल गया।गनीमत रही कि समय पर इसकी जानकारी हो गई और कासन लगाते हुए मरम्मत शुरू कर दिया गया है। गाड़ियों को धीमी गति से निकाला जा रहा है।
प्रयागराज रायबरेली रेल खंड पर रामचन्द्र पुर स्टेशन पर शुक्रवार को पेट्रोलिंग के दौरान एक बड़ा फ़्रैक्चर पटरी पर कर्मचारियों ने देखा और अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। रेल अधिकारियों ने तुरंत कासन लगाकर ट्रेनों को धीमी गति से निकालना शुरू किया।
सुबह 9 बजे नौचंदी गुजरने वाली थी
उल्लेखनीय है कि सुबह 9 बजे नौचंदी भी इसी ट्रैक से गुजरने वाली थी लेकिन फ़्रैक्चर की जानकारी समय पर होने से बड़ा हादसा टल गया और नौचंदी एक्सप्रेस को धीमी गति से रवाना किया गया।अन्य ट्रेनों को भी धीमी गति से निकाला जा रहा है।वरिष्ठ रेल अभियंता मोहम्मद सईद ने बताया कि कर्मचारियों की सक्रियता से फ़्रैक्चर की जानकारी हो गई है और शाम तक यातायात सामान्य हो जाएगा।
यह भी पढ़े:- पशुपालन विभाग घोटाला : एसपी और निलंबित आईपीएस अरविंद सेन भगोड़ा घोषित
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।