NHM द्वारा संविदा क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के पद पर की गई नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा
भोपाल : नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) द्वारा संविदा क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के पद पर की गई नियुक्तियों में फर्जीवाड़ा सामने आया है। भर्ती के लिए नियुक्त एजेंसी सेम्स लिमिटेड की कारस्तानी के चलते अपात्र और अनुभवहीन लोगों को नौकरी पर रखने का काम किया गया है। फर्जीवाड़े में एनएचएम के अफसरों की भी मिलीभगत बताई जा रही है। अनियमितता की स्थिति का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि 47 पदों पर भर्ती के लिए निकाले गए विज्ञापन में से भर्ती करने वाली एजेंसी ने सिर्फ 23 जिलों में नियुक्तियों को मंजूरी दी है। इसके बाद एनएचएम ने इसके आदेश जारी किए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एनएचएम के जरिये की गई इस पद पर भर्ती के परिणाम पिछले माह घोषित किए गए हैं।
इसमें क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के लिए पात्र उम्मीदवारों की अनदेखी कर अपात्रों को नियुक्ति देने का आरोप लगाया गया है। मेसर्स सेम्स लिमिटेड के माध्यम से की गई नियुक्तियों को लेकर कहा गया है कि यह तकनीकी पद है जिसके लिए एमफिल साइकोलॉजिस्ट और आरसीआई (भारतीय पुनर्वास परिषद) का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है। इसके बाद ही कोई भी व्यक्ति मानसिक रोगी का परीक्षण करने की पात्रता रखता है। आदेश में जिनका चयन किया गया है, उनमें से कई के पासआरसीआई में रजिस्टर्ड नहीं होने की शिकायत की गई है। इस भर्ती को लेकर यह बात भी सामने आई है कि मिशन मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम स्वयं संचालित कर रहा है और इसके लिए कई विशेषज्ञ मिशन में काम भी कर रहे हैं लेकिन भर्ती प्रक्रिया से इन्हें वंचित रखा गया। भर्ती करने वाली एजेंसी ने पहले से काम कर रहे एक्सपर्ट्स को इस प्रक्रिया में अयोग्य ठहरा दिया है और उनके आवेदन निरस्त कर दिए हैं। इसलिए अब इस मामले में नए सिरे से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की जा रही है।
जिन 23 जिलों में क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के पदों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई है। वहां सूची में शामिल उम्मीदवारों के नाम पर विवाद है। सूची में ऐसे नाम शामिल हैं जो निर्धारित योग्यता नहीं रखते और आरसीआई में रजिस्टर्ड नहीं हैं।
संविदा के आधार पर क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के जो 23 पद भरे जाकर उनकी नियुक्तियां की गई हैं, उसमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है। इस पद पर 18 फीमेल और 5 मेल नियुक्त हुए हैं। इन्हें अशोकनगर, बैतूल, छतरपुर, धार, कटनी, मुरैना, मंंदसौर, राजगढ़, खंडवा, दमोह, विदिशा, रीवा, होशंगाबाद, सागर, दतिया, ग्वालियर, नरसिंहपुर, रायसेन, रतलाम, इंदौर, उज्जैन, सीहोर, जबलपुर में एक साल के लिए पदस्थ किया गया है। इसके बाद इनके काम का आंकलन कर आगे सेवा वृद्धि दी जा सकेगी।
एनएचएम द्वारा कराई गई भर्ती के मामले में यह बात भी सामने आई है कि 4 अप्रैल 2022 को सेम्स लिमिटेड के माध्यम से 47 क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के पदों के लिए विज्ञापन निकाले गए थे। इसके बाद जो परिणाम घोषित हुए हैं उसमें 24 पदों की रिजल्ट शामिल नहीं हैं। सिर्फ 23 पदों के लिए की गई नियुक्ति सूची अगस्त में जारी की गई है।