BREAKING NEWSCrime News - अपराधLucknow News लखनऊState News- राज्यउत्तर प्रदेश

जालसाजों ने इंडियन मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक को लगाया 30 लाख का चूना

लखनऊ : राजधानी लखनऊ के कैंट स्थित इंडियन मर्केंटाइल कोऑपरेटिव बैंक के बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) खाते से जालसाजों ने 30 लाख रुपये निकाल लिए। जालसाजों ने ई-मेल आईडी हैक कर बीओबी को एक फर्म समेत तीन खाते में ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट भेजी थी।

ई-मेल के आधार पर खातों में 30 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए गए। इस ट्रांजेक्शन के बारे में जानकारी होने पर इंडियन मर्केंटाइल बैंक की तरफ से खाताधारकों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। बैंक के सीईओ विनय भुटानी के अनुसार आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक लिक्विडिटी बनाए रखने के लिए सात करोड़ 25 लाख की एफडी और एक ओवर ड्राफ्ट खाता खोला गया था। उस खाते का संचालन विनय भुटानी, पीके तलवार, विनोद गौतम और राजेश श्रीवास्तव संयुक्त रूप से करते हैं।

बीते 16 जून को बैंक की तरफ से 50 लाख की एफडी कराने के लिए बीओबी को पत्र भेजा गया था। इस पर बीओबी से सूचना मिली की एफडी बनने के बाद खाते में 24 लाख रुपये बचेंगे। बीओबी पहुंच कर छानबीन करने पर पता चला कि 8 जून से 16 जून के बीच जीशान, शाकिब खान और बालाजी इंटरप्राइजेज के खाते में करीब 30 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। इंस्पेक्टर गोमतीनगर धीरज सिंह ने बताया कि इस मामले में इंडियन मर्केंटाइल के सीईओ की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button