प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण
मिर्जापुर, 04 अगस्त 2021, (अजय ओझा) : प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत प्रति माह नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है । कल पुरे प्रदेश में अन्न महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें जनपद की प्रत्येक राशन की दुकान पर 100 कार्ड धारकों को बकायदा निमंत्रण पत्र भेजकर बुलाया जाएगा और नि:शुल्क खाद्यान्न के साथ ही खाद्यान्न ले जाने के लिए झोला भी दिया जाएगा।
क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी अर्चना उपाध्याय एवं आपूर्ति निरीक्षक पहाड़ी प्रदीप शुक्ला ने बताया कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत जनपद की प्रत्येक राशन दुकान पर कल अन्न महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसमें ग्राम सभा के कम से कम सौ कार्ड धारकों को विशेष रूप से आमंत्रण पत्र भेजकर बुलाया गया है। राशन की दुकानों को फूल माला से सजाया जाएगा कार्ड धारक के बैठने के लिए कुर्सी व पीने के लिए पानी की उपलब्धता रहेगी। साथ ही मुख्य अतिथि के रूप में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है। जो कार्ड धारकों के साथ बैठकर राशन की दुकान पर लगी टीवी पर मां.प्रधानमंत्री जी के मन की बात को अन्न महोत्सव में सुनेंगे।
जनपद की दस दुकानों को चिन्हित किया गया है जहा के कार्ड धारकों के साथ मां .प्रधानमंत्री जी सीधा संवाद भी करेंगे। उन्होने बताया कि सभी कोटेदारों को विशेष रूप से निर्देशित करने के साथ ही जिला व तहसील स्तरीय अधिकारियों को नोडल व पर्यवेक्षणीय अधिकारी भी बनाया गया है। पहाड़ी ब्लाक में देवाही गांव की राशन की दुकान को प्रधानमंत्री से सीधा संवाद के लिए चिन्हित किया गया है। इस दौरान वरिष्ठ आपूर्ति पटल सहायक मनीष यादव भी उपस्थित रहे।