उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

मुफ्त अनाज, मजदूरों को किराए पर घर, मोदी कैबिनेट बैठक में लिए गए ये फैसले

बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को बढ़ाने का फैसला

दिल्ली, 6 जुलाई, दस्तक (ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित बुधवार को कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले हुए। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक विस्तार करना भी शामिल है। मोदी कैबिनेट ने गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक के लिए बढ़ाने को लेकर मंजूरी दे दी। बैठक में इस बात पर सबने सहमति जताई है कि गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाया जाए। आपको बता दें कि कोरोना काल में मोदी सरकार 80 करोड़ गरीबों में मुफ्त में राशन बांट रही है, जो प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत बांटा जा रहा है। इसका एलान मार्च में किया गया था। पहले इसे जून तक रखा गया था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर नवंबर तक कर दिया गया है।

जनरल इंश्योरेंस कंपनियों में 12 हजार 750 करोड़ रुपये निवेश करेगी सरकार

इसके अलावा कारोबारियों और कर्मचारियों के फायदे के लिए 24 फीसदी ईपीएफ मदद को मंजूरी मिली है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि कुल 4,860 करोड़ रुपये के अनुमानित खर्च के साथ इस कदम से 72 लाख से अधिक कर्मचारियों को लाभ होगा। इतना ही नहीं मोदी कैबिनेट ने उज्ज्वला योजना के तहत फ्री एलपीजी सिलेंडर बांटे जाने की योजना को मंजूरी दी।इसके अलावा ‘पीएम आवास योजना’ के तहत 1.60 लाख मकान प्रवासी मजदूरों को किराए पर मिलेंगे, करीब 3.5 लाख लोगों को मकान सस्ते किराए पर मिलेगा। वहीं, 107 शहरों में तैयार 108000 फ्लैट प्रवासी मजदूरों को किराये पर दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button