उत्तर प्रदेशलखनऊ

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

लखनऊ : जननायक सुजीत पांडे मेमोरियल ट्रस्ट व लक्ष्य यूथ फाउंडेशन के सहयोग से नगर पंचायत मऊ के ग्राम गनेश खेडा में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसकी मुख्य अतिथि सरदार पटेल आयुर्वेदिक कालेज कनकहा की सचिव व समाज सेविका डॉ. स्नेह लता सिंह रहीं। मुख्य अतिथि का स्वागत व्यापार मंडल मोहनलालगंज के अध्यक्ष अजय पांडे उर्फ सत्यम पांडे ने अंग वस्त्र व श्री राम दरबार की प्रतिमा भेंट कर किया। स्वास्थ्य शिविर में सरदार पटेल इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर कनकहा के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क परामर्श आवश्यक जांच व दवाइयों का वितरण किया गया। हॉस्पिटल से डॉ. शिवानी गुप्ता,डॉ. एस.सी. चतुर्वेदी, डॉ रत्नेश, डॉ. विकास बाजपेयी,डॉ. कुलदीप शर्मा,फार्मेसी विभाग से डॉ. आयुष सिंह, सुधीर यादव, एलटी समीर पटेल ने दर्जनों गांवों से आये मरीजों का उपचार किया।
मुख्य अतिथि डॉ स्नेहलता सिंह ने जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे कालेज द्वारा वर्षों से निःशुल्क कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं । कैम्प का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे गरीब जो आर्थिक तंगी के कारण अपना इलाज करवाने हॉस्पिटल तक नहीं जा पाते उनके इलाज के लिए अजय पाण्डेय के सहयोग से आगे भी कैम्प आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम मे अतिथियों ने जन शिक्षण संस्थान साक्षरता निकेतन लखनऊ द्वारा प्रशिक्षण ले चुके प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उत्साहवर्धन किया । वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडेय ने कैम्प में आये अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि नगर पंचायत मोहनलालगंज के अन्य गांवों में ऐसे कैम्प आयोजित किये जायेंगे जिसमे ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ दिलाया जा सके। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा मेरे योग्य कोई भी कार्य हो मैं सदैव आप सभी की सेवा के लिए तत्पर हूँ। कार्यक्रम में मंच संचालन अवधेश साहू ने किया। कार्यक्रम में अन्य सहयोगी इकबाल अहमद,अशोक सिंह,रईस खान,रिंकू बाजपेई, विनोद,आशीष, नवीन मिश्रा,मन्नू रॉय,शिवम में सहयोग प्रदान किया ।

Related Articles

Back to top button