जश्न-ए-आजादी ट्रस्ट व ख़ुशी फॉउण्डेशन के सहयोग से मुफ्त चिकित्सा शिविर आयोजित
कैंप में वार्नर फार्मा एवं गायत्री हॉस्पिटल की टीम भी रही मौजूद
क्टर यस-नो की टीम ने मरीज़ों को दिया मुफ्त चिकित्सीय परामर्श
लखनऊ : जश्न.ए .आजादी ट्रस्ट एवं ख़ुशी फॉउण्डेशन के तत्वावधान में रविवार को ख़ुशी क्लिनिक एंड वेलनेस सेंटर.इंदिरानगर में फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प का शुभारंभ डॉ गजेंदर कुमार एवं मुरली धर आहूजा ने किया। डॉ गजेंद्र कुमार ने जश्न ए आज़ादी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन प्रत्येक लोगों को करना चाहिए। इस दौरान मुरली धर आहूजा ने योग के लाभ के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर करीब 100 लोगों ने प्रशिक्षित चिकित्सकों से अपने स्वास्थ्य की जांच करायी । इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों को स्वस्थ रहने के जरूरी टिप्स भी दिए ।
खुशी फॉउण्डेशन की ऋचा द्विवेदी ने कहा कि आजादी के इस अमृत महोत्सव के अवसर पर लोगों की सेवा के लिए बढ़ाया गया यह कदम सराहनीय है । इसके लिए सहयोगी संस्थाओं के प्रति उन्होंने आभार भी जताया और अपेक्षा की कि आगे भी इसी तरह से लोगों की सेवा के लिए यह लोग तत्पर रहेंगे। इस मौके पर लोगों की जांच करने वालों में डॉ कुलदीप वर्मा, डॉ आशीष शिवहरे, डॉ प्रीति साहू, डॉ अवनीश वर्माए डॉ स्तुति कक्करएडॉ विनीता द्विवेदीए एवं डॉ एके द्विवेदी शामिल रहे। हेल्थ चेकअप के दौरान गायत्री हॉस्पिटल से दीपक सिंह भी उपस्थित रहे एवं उनकी टीम द्वारा मरीज़ों को ईसीजी की निःशुल्क सेवा प्रदान की गयी।
कैंप के दौरान वरिष्ठ होम्योपैथिक विशेषज्ञ डॉ गजेंद्र कुमार ने बताया कि जिस तरह कोविड.19 के कारण लोग तनाव में जी रहे हैंए उससे उबारने में लोगों की मदद के लिए चिकित्सा जगत उनसे कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा है। वहीं डॉ अवनीश वर्मा ने बताया कि आज कल के समय में लोगों को अगर सही चिकित्सीय परामर्श मिल जाये तो वे भविष्य में होने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी जटिलताओं से बच सकते हैं। इसी क्रम में उन्होंने खुशी फॉउण्डेशन द्वारा इस तरह के और शिविर लगाने पर भी ज़ोर दिया जिससे की मरीज़ों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। डॉ स्तुति कक्कर ने आजकल की तनाव भरी ज़िन्दगी में लोगों को फिट रहने के उपाए बताये तो वहीं एक्यूप्रेशर एवं नेचुरोपैथी स्पेशलिस्ट डॉ प्रीती साहू ने आज़ादी के इस महापर्व के महत्व पर प्रकाश डाला।
शिविर के दौरान वार्नर फार्मा से राजेंदर पाल उपस्थित रहे एवं उन्होंने वार्नर फार्मा द्वारा उपलब्ध दवाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया। इस दौरान स्वास्थ मेले में आये सभी मरीज़ों को उन्होंने निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध कराईं। इस अवसर पर मुफ्त इलाज पाकर लोग खुश नजर आये । इंदिरानगर सेक्टर.15 के रवि कुमार ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कमर दर्द से परेशान थेए आज यहाँ पर डाक्टर को दिखाया तो उन्होंने कुछ दवा देने के साथ ही कुछ योगा के बारे में भी बताया और कहा कि लगातार योग करने से यह समस्या दूर हो जायेगी। इस कैंप के दौरान जश्न-ए-आजादी ट्रस्ट से वामिक खानए संजय सिंहए खुशी फाउंडेशन से एस ऍन लालए ऋचा द्विवेदी, विजय, गायत्री हॉस्पिटल से दीपक सिंह, एवं वार्नर फार्मा से राजेंदर पल एवं डॉक्टर यस-नो फार्मा से ज्योति द्विवेदी, अभिजीत, अनमोल सिंह एवं गौरव उपस्थित रहे।