उत्तराखंडराज्य

पौड़ी अस्पताल में डायबिटीज के रोगियों को लगाए जायेंगे निशुल्क इंसुलिन की इंजेक्शन- स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत

पौड़ी : अब पौड़ी अस्पताल में डायबिटीज के रोगियों को निशुल्क इंसुलिन की इंजेक्शन लगाए जायेंगे। यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक के दौरान कही। प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकास भवन सभागार में सोमवार देर सांय को प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी प्रशान्त कुमार आर्य, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोविड-19 वेक्सीनेशन से वंचित रह गए व्यक्तियों को घर-घर जाकर टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। जिससे 16 दिसम्बर 2021 तक दूसरा डोज का लक्ष्य पूर्ण हो सकेगा। कहा कि पंचायतीराज, ग्राम्य विकास तथा स्कूली शिक्षा की मदद लेकर स्वास्थ्य विभाग टीकाकरण करें। साथ ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ब्लॉक वाइज जानकारी लेकर हिमांचल, मेघालय व तेलांगना पेटर्न पर कार्य करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सम्बंधित अधिकारी से बैठक कर टीकाकरण का चार्ड तैयार करें व गांव-गांव में निर्धारित तिथि के अनुरुप टीकाकरण करें।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आयोजित बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया एएनएम, आशा व स्टाफ नर्स के माध्यम से घर-घर जाकर कोविड-19 टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में 20 हजार लोगों का मोतिया बिंदु की जांच व चश्मे निशुल्क वितरण किया जाएगा। वाहन चालकों के आंखों के परीक्षण कराने के निर्देश दिए तथा उन्हें निशुल्क चश्मा भी देने को कहा। ताकि उन्हें वाहन चलाने में कोई असुविधा ना हो, जिस हेतू उन्होंने टैक्सी यूनियन के साथ वार्ता कर कैंपों के माध्यम से चालकों के आंखों का परीक्षण करने को कहा। साथ ही कहा कि 20 ब्लड डोनेशन कैम्प भी लगाए जाएंगे, जिससे ब्लड डोनेशन करने वाले लोग आगे आ सकेंगे व किसी को ब्लड की जरूरत पड़ने पर उसे ब्लड दिया जा सकेगा। उन्होंने क्षय रोग के बारे में जानकारी लेते हुए, रोगियों को औषधि के अलावा मिलने वाली खुराक की भी जानकारी ली। आशाओं की मानदेय समय पर ना पहुंचने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि समय पर आशाओं का मानदेय मिलना चाहिए लापरवाही की दशा पर संबंधित चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि हर अस्पताल में एक एक सौ रेबीज इंजेक्शन हर समय उपलब्ध रहना जरूरी है। जिससे आवश्यकता पड़ने पर रेबीज इंजेक्शन लगाया जा सकेगा। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि समस्त अस्पतालों में इंसुलिन के इंजेक्शन निशुल्क लगाना सुनिश्चित करें। कहा कि अस्पतालों में 207 जांचे निशुल्क के साथ ही दवाई वितरण करना सुनिश्चित करें। जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि खुशियों की सवारी में लगे वाहन को ब्रांडिंग करना सुनिश्चित करे। साथ ही कहा कि जनपद में एयर एंबुलेंस सेवा की जिम्मेदारी जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को दी गयी है। जिससे गंभीर मरीजों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त अस्पतालों में स्वास्थ्य सम्बंधित होल्डिंग, पोस्टर व दीवारों पर भव्य रूप से पेंटिंग करना सुनिश्चित करें। कहा कि ब्लॉकों में 10-10 मुख्यमंत्री आरोग्य कैम्प लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि प्रत्येक गांव में जागरूकता एवं अस्पताल में मिलने वाली सुविधा की जानकारी की पोस्टर, वॉल पेंटिंग लगाना सुनिश्चित करेंगे।

Related Articles

Back to top button