टॉप न्यूज़फीचर्डव्यापार
Freedom 251 का गणित, जानें सिर्फ 251 में कैसे मिल रहा है 2,500 का फोन
दस्तक टाइम्स एजेंसी/ नई दिल्ली।
दुनिया के सबसे सस्ते स्मार्टफोन (Freedom-251) को लेकर लोगों में जितनी उत्सुकता है, उतने ही विवाद भी इस सेलफोन से जुड़े हैं। सबसे बड़ा विवाद इसकी कीमत को लेकर है। इंडिया सेल्युलर एसोसिशन के मुताबिक इस फोन की कीमत करीब 4000 रुपए है। खुद कंपनी रिंगिग बेल्स का भी मानना है कि फोन की कीमत 2500 रुपए है। ऐसे में सवाल उठता है कि फोन सिर्फ 251 रुपए में कैसे मिल सकता है। क्या मेक इन इंडिया के तहत बनने वाले इस फोन को किसी तरह ही सरकारी मदद मिल रही है? हालांकि कंपनी प्रमुख अशोक चड्ढा ने किसी भी तरह की सरकारी मदद से इनकार किया है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि251 रुपए में स्मार्टफोन कैसे? आइए जानते हैं आखिर क्या है फ्रीडम 251 की गणित?
कैसे कम होगी फोन की कॉस्ट
कंपनी के मुताबिक फोन की असली कीमत करीब 2500 रुपए हैं। कंपनी के चीफ अशोक चड्ढा के मुताबिक देश में निर्माण होने की वजह से सबसे पहले 13.8 पर्सेंट ड्यूटी की बचत होगी, जो करीब 400-450 रुपए होगी। इस कंडीशन में फोन के एक्चुल प्राइज में भी लगभग इतने की ही कमी का अनुमान है। ऐसे में फोन की कॉस्ट 2500 से घटकर 2000-2100 के करीब पहुंच जाएगी।
बल्क में बनाया जाएगा फ्रीडम-251 फोन
कंपनी की योजना फोन लॉन्च करने के एक साल के भीतर 30 पर्सेंट मार्केट पर कब्जा करने की है। जानकारी के मुताबिक इस फोन का निर्माण बल्क में किया जाएगा अर्थात एक बार में एक लाख से ज्यादा फोन का निर्माण किया जाएगा। इस कारण से लगभग 500 रुपए की बचत होती है। कंपनी का कहना है कि उनके पास नोएडा और उत्तराखंड में दो पायलट प्लांट है, जहां कंपनी 5 लाख फोन बनाने का दावा कर रही है। ऐसे में फोन की कॉस्ट 1500 के करीब पहुंच जाएगी।
ऑनलाइन सेल से कम होगी कीमत
रिंगिग बेल्स के मुताबिक वह इन फोन को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचेगी। कंपनी का कहना इस स्थिति में फोन की कीमत में 480 से 500 रुपए की कमी होगी। इस लिहाज से इन सबको घटाने के बाद फ्रीडम-251 की कीमत 1000 रुपए हो जाती है। हालांकि अभी भी फोन की कीमत 251 रुपए से बहुत ज्यादा है।
मार्केटिंग के नए तरीके का करेंगे इस्तेमाल
कंपनी का कहना है कि मार्केटिंग के ऑनलाइन तरीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। ऐसे में हम एक प्लेटफार्म बनाएंगे जहां दूसरे भी आकर अपने प्रोडक्ट बेच सकें और इससे जो 700-800 रुपए की बचत होगी उसे हम इससे पूरा करेंगे। कंपनी विचार कर रही है प्रोडेक्ट की डिलीवरी 4 महीने में की जाए। मौजूदा वक्त में कंपनी की वेबसाइट पर 6 लाख विजिटर प्रति सेकेंड आ रहे है। फोन खरीदने के लिए उन्हें ऑनलाइन भुगतान करना होगा। ऐसे में चार महीने काफी अर्निंग हो सकती है। ऐसे में कोई भी प्रतिष्ठित बैंक 3-4 पर्सेंट का इंट्रेस्ट दे देगा।
कंपनी के दावों पर संशय बरकरार
कंपनी के दावों पर संशय बरकरार है। इंडियन टेलीकॉम एसोसिएशन ने टेलीकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद को एक लेटर लिखा है, जिसमें कहा गया है कि फोन की कीमत कम से कम 60 डॉलर (करीब 4100 रुपए) होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्रीडम-251 को लेकर मचे बवाल के बाद सरकार ने कंपनी से स्पष्टीकरण मांगा है। बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने ट्वीट कर दावा किया कि टेलिकॉम मिनिस्ट्री ने रिंगिंग बेल्स से सफाई मांगी है। कंपनी से पूछा गया है कि वह ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स के सर्टिफिकेशन के बिना कैसे फोन बेच रही है।