फ्रेंच कप फुटबॉल : मोनाको 11 वर्ष बाद फाइनल में
स्पोर्ट्स डेस्क : फ्रेंच कप फुटबॉल टूर्नामेंट में पिछड़ने के बाद मोनाको की टीम बेहतरीन वापसी करते हुए रूमिली विलियर्स को 5-1 से मात देकर फाइनल में पहुंची, जहां उसका मैच पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से होगा. पीएसजी सातवीं बार फाइनल में पहुंची और बुधवार को वो 14वां खिताब जीतने के उद्देश्य से खेलेगी.
मैच में एलेक्सी पेगुट ने 20वें मिनट में ही रूमिली को बढ़त दिलाई थी,मोनाको ने सात मिनट बाद आर्थर बोजोन के आत्मघाती गोल से बराबरी की.
मिडफील्डर ओरेलियन चोमेनी ने पांच मिनट बाद उसे बढ़त दिलाई. मोनाको की ओर से इसके बाद बेन येडेर, सेसे फैब्रिगास और रूसी मिडफील्डर अलेक्सांद्र गोलोविन ने दूसरे हाफ में गोल दागे है.
दूसरी ओर मोनाको छठी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी. उसने अंतिम ख़िताब 1991 में अपने नाम किया था. इससे पहले उसने 2010 में फाइनल में जगह बनायीं थी. लेकिन तब पीएसजी से हार मिली थी.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos