स्पोर्ट्स डेस्क : फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में मौजूदा विजेता राफेल नडाल ने अपने पसंदीदा प्रतिद्वंद्वी रिचर्ड गास्केट को सीधे सेटों में मात देकर इस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में जगह बना ली है. नडाल ने गास्केट को 6-0, 7-5, 6-2 से मात दी और फ्रांसीसी प्लेयर के खिलाफ अपने रिकॉर्ड को 17-0 पर पहुंचाया.
फ्रेंच ओपन में 13 बार के विजेता नडाल ने पहला सेट 24 मिनट में अपने नाम किया था. गास्केट ने दूसरे सेट में 5-2 से पिछड़ने के बाद लौटे हुए 5-5 से बराबरी की. 12वें गेम में आसान वॉली चूक गए. नडाल ने फिर से उनकी सर्विस तोड़कर दूसरा सेट में जीत दर्ज की.
नडाल ने तीसरे सेट में दूसरे मैच प्वाइंट पर जीत हासिल की और ओपन युग में किसी एक प्लेयर के खिलाफ 17-0 का रिकॉर्ड बनाने वाले पांचवें प्लेयर हुए. उनसे पहले ब्योर्न बोर्ग, नोवाक जोकोविच,रोजर फेडरर और इवान लेंडल ने ये उपलब्धि दर्ज की थी.
गास्केट 2008 के बाद पिछले 12 मुकाबलों में नडाल के खिलाफ एक सेट तक नहीं जीत सके है. नडाल की रोलां गैरां पर 102वीं जीत का गवाह बनने के लिए कोर्ट फिलिप चार्टियर में दर्शक नहीं था क्योंकि कोरोना के नियमों की वजह से सभी दर्शकों को रात 9 बजे स्टेडियम छोड़ना पड़ा था.