जौनपुर : जिले के शाहगंज (Shahganj) इलाके के बडौना गांव में अपने साथी के साथ शौच को गये गये युवक पर दोस्त ने ही चाकू (Knife) से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आज यहां कहा कि कल देर शाम हुई इस घटना में युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घेाषित कर दिया।
पुलिस ने कहा कि बडौना गांव निवासी सतीश मंगलवार की देर शाम घर से अपने गांव के साथी के साथ शौच के लिए गांव के बगल स्थित एक तालाब पर गया था। जहां दोस्त उसके सीने पर चाकू से प्रहार कर फरार हो गया। पुलिस (Police) आरोपी की तलाश कर रही है।