दुबई वापस जाने के लिए दोस्त कर रहे थे ये काम, पुलिस ने जेल भेजा
जालंधर : सी.आई.ए. स्टाफ-1 द्वारा हेरोइन के साथ गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर वापस दुबई जाने के लिए हेरोइन बेचना शुरू हुए थे। युवकों ने माना कि दुबई जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे जिसके चलते वे पाकिस्तान के तस्करों के साथ लिंक रखने वाले तरनतारन के तस्करों से हेरोइन खरीद कर आगे बेचते थे।
सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि ए.एस.आई. गौरी शंकर ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट नगर से स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार होकर हेरोइन की सप्लाई देने आए अमृत सिंह पुत्र तजिंदर सिंह निवासी सरहाली, फिरोजपुर और हरबंस सिंह पुत्र लखविंदर सिंह निवासी चंगाली कदीम तरनतारन को गिरफ्तार किया था जिनसे 150 ग्राम हेरोइन मिली थी।
आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तो पता लगा कि उक्त लोग तरनतारन से हेरोइन लेकर सप्लाई देने आए थे। आरोपी काफी लंबे समय से ब्यास और जालंधर में सप्लाई दे रहे थे जो तरनतारन से 2500 रुपए प्रति ग्राम के दाम पर हेरोइन खरीदते थे और अपने ग्राहकों को 4200 रुपए में बेच देते थे।
दोनों युवक दुबई से लौटे थे और वहीं पर उनकी मुलाकात हुई थी। अब दोबारा दुबई जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे जिसके चलते दोनों ने पैसे इकठ्ठा करने के लिए हैरोइन बेचना शुरू कर दिया था। रिमांड खत्म होने पर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।