उत्तराखंडटॉप न्यूज़दिल्ली

आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री से लेकर विधायक तक को भ्रष्टाचार में जाना पड़ा जेल: CM धामी

सीएम धामी ने दिल्ली वजीरपुर में किया रोड शो

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पूनम शर्मा के पक्ष में आयोजित रोडशो में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भाजपा के चुनाव कार्यालय का भी शुभारंभ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सीएम धामी को सुनने के लिए पहुंचे। लोगों ने जगह-जगह फूूलों और मालाओं के साथ सीएम धामी का स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली में पूरी तरह से फेल हो गई है। केजरीवाल सरकार ने नए अस्पताल और स्कूल खोलने के नाम पर दिल्ली की जनता को ठगने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिन राज्यों में डबल इंजन सरकार है। वे राज्य आज तेजी से प्रगति की ओर अग्रसर है। उन राज्यों में एक रुपये का भ्रष्टाचार नहीं हुआ है, जबकि दिल्ली में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, मंत्री से लेकर विधायक तक को भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि ये जनता को निर्धारित करना है कि उन्हें दिल्ली को नई नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाली डबल इंजन सरकार चाहिए या फिर भ्रष्टाचार में संलिप्त सरकार।

उन्होंने कहा कि यह दिल्ली सरकार की ही नाकामी है कि जो यमुना उत्तराखण्ड में एक स्वच्छ और निर्मल बहती है वो दिल्ली पहुंचते ही नाले में तब्दील हो जाती है। दिल्ली में माँ यमुना का पानी आचमन तो दूर सिंचाई के भी लायक नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आयुष्मान योजना तक को लागू नहीं किया। जिस कारण लोगों को सस्ती दरों पर इलाज तक नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने जनता से दिल्ली में डबल इंजन सरकार बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री प्रवीण खंडेलवाल जी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button