नई दिल्ली: दिल्ली से लेकर कश्मीर तक सर्दी का सितम जोरों से जारी है। मंगलवार को हुई बारिश की वजह से यूपी, एमपी, बिहार में ठंड और ज्यादा बढ़ गई है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि सर्दी का प्रकोप यूं ही जारी रहेगा और 29 से 31 दिसंबर के बीच कई राज्यों में शीत लहर चलेगी और ठिठुरन बढ़ेगी। इस वक्त पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने और पहाड़ों पर बर्फ गिरने की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है।
रजिस्टर करें और 1000 रुपये के अमेजन वाउचर जीतने का मौका पाएं
दिल्ली से लेकर कश्मीर तक सर्दी का रौद्र रूप जारी
आईएमडी ने पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान , दिल्ली में अगले चार दिनों के लिए घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया है तो वहीं दूसरी ओर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और झारखंड में हल्की बारिश के आसार हैं, जबकि राजधानी दिल्ली में आज बरसात होने के आसार नहीं हैं लेकिन यहां शीत लहर और कोहरे का आतंक देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि आज यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है।