अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में नवाज, इमरान से लेकर जरदारी ने रख लिए करोड़ों के सरकारी गिफ्ट

लाहोर : पाकिस्तान में सरकारी गिफ्ट एक बार फिर चर्चा में है, लेकिन इस बार सिर्फ इमरान ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान के और भी बड़े नेताओं ने भी भ्रष्टाचार और सत्ता का दुरुपयोग किया। पाकिस्तान के बाकी नेताओं ने भी तोशाखाना में जमा गिफ्ट को बेहद थोड़ी कीमत के बदले ले लिया।

जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान के मौजूदा पीएम शहबाज शरीफ से लेकर इमरान खान और पूर्व के पीएम और राष्ट्रपति में भी कोई ऐसा नहीं है, जिसे सरकारी तोहफों का लालच न हो। तकरीबन सभी ने सरकारी गिफ्ट अपने पास रखे हुए हैं। इस लिस्ट में सिर्फ इमरान खान ही नहीं शहबाज शरीफ के बड़े भाई नवाज शरीफ और आसिफ अली जरदारी का नाम भी शामिल है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब शहबाज शरीफ ने 466 पन्नों का एक दस्तावेज सार्वजनिक किया। इसमें 2002 से 2023 तक के तोशखाना (आधिकारिक उपहार भंडार) के रिकॉर्ड सामने आए। जानते हैं, परवेज मुशर्रफ, इमरान खान, नवाज शरीफ और मौजूदा पीएम शहबाज को क्या-क्या उपहार मिले?

शहबाज सरकार द्वारा की जारी की तोशखाने की सूची में पूर्व राष्ट्रपति जनरल (सेवानिवृत्त) परवेज मुशर्रफ, पूर्व प्रधान मंत्री शौकत अजीज, यूसुफ रजा गिलानी, नवाज शरीफ, राजा परवेज अशरफ और इमरान खान के नाम शामिल हैं। जारी किए गए रिकॉर्ड में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति डॉ. आरिफ अल्वी को दिए गए उपहारों का ब्योरा भी शामिल है।

रिकॉर्ड के मुताबिक, मुशर्रफ को 2004 में 65 लाख रुपये के गिफ्ट मिले थे। 2005 में उन्हें उस समय की कीमत की एक घड़ी 5,000 रुपये में मिली थी। मुशर्रफ को अपने पूरे कार्यकाल के दौरान अलग-अलग समय पर लग्जरी घड़ियां और ज्वेलरी बॉक्स मिले, जिन्हें उन्होंने कानून के मुताबिक जरूरी रकम देकर अपने पास रखा। उन्हें 31 जनवरी, 2007 को 14 लाख रुपये के उपहार भी मिले।

6 अप्रैल 2006 को पूर्व राष्ट्रपति बेमुशर्रफ की पत्नी को 16.5 लाख रुपये के उपहार मिले। 1 अगस्त 2007 को उन्हें 34 लाख रुपये के उपहार मिले। 3 अप्रैल, 2007 को उन्हें 14.8 मिलियन रुपये के उपहार भी मिले।

Related Articles

Back to top button