छत्तीसगढ़

अधीक्षण अभियंता से लेकर सहायक अभियंता हुए इधर से उधर

रायपुर: लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से 27 इंजीनियरों का तबादला आदेश जारी किया है। इनमें अधीक्षण अभियंता से लेकर कार्यपालन अभियंता व सहायक अभियंता शामिल हैं। रायपुर के अधीक्षण अभियंता एके साहू को जगदलपुर और दुर्ग के अधीक्षण अभियंता राजेश गुप्ता को रायपुर के मुख्य अभियंता कार्यालय में पदस्थ किया गया है।
इसी तरह राजनांदगांव के कार्यपालन अभियंता एसएन पांडेय को रायपुर, दुर्ग के कार्यपालन अभियंता समीर शर्मा को राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा के कार्यपालन अभियंता एसके चंद्रा को बिलासपुर, मुंगेली के कार्यपालन अभियंता संजीव बृजपुरिया को प्रभारी अधीक्षण अभियंता दुर्ग, बलौदाबाजार के कार्यपालन अभियंता हरिसिंह मरकाम को बलौदाबाजार से कोंडागांव, जशपुर के कार्यपालन अभियंता वीके उरमलिया को मुख्य कार्यपालन अभियंता कार्यालय बिलासपुर भेजा।

वहीं सूरजपुर के कार्यपालन अभियंता पीएस सुमन को मुख्य अभियंता कार्यालय बिलासपुर, बैंकुंठपुर के कार्यपालन अभियंता एसबी सिंह को सूरजपुर, बिलासपुर के कार्यपालन अभियंता एमके मिश्रा को मुख्य अभियंता कार्यालय जगदलपुर, रायपुर के कार्यपालन अभियंता आइपी मंडावी को मुंगेली, नारायणपुर के कार्यपालन अभियंता हरिमंगल सिंह को दंतेवाड़ा, बिलासपुर के कार्यपालन अभियंता आरके उरांव को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बलरामपुर के कार्यपालन अभियंता यूके राठिया को प्रमुख अभियंता कार्यालय नवा रायपुर, कवर्धा के सहायक अभियंता एसके शुक्ला को जांजगीर-चांपा, चौकी के सहायक अभियंता एचके शेंडे को प्रभारी कार्यपालन अभियंता जशपुर भेजा।

मनेंद्रगढ़ के सहायक अभियंता चंद्रबदन सिंह को कार्यपालन अभियंता बैकुंठपुर, कोरबा के सहायक अभियंता आदित्य प्रताप को बलरामपुर, महासमुंद के सहायक अभियंता मनोज कुमार ठाकुर को बलौदाबाजार, बिलासपुर के सहायक अभियंता नमित कोसरिया को चांपा, अंबिकापुर के सहायक अभियंता महेश साहू को चौकी, डभरा के सहायक अभियंता सहदेव प्रसाद सोनवानी को मुंगेली, रायगढ़ के सहायक अभियंता जेपी गोंड को प्रभारी कार्यपालन अभियंता कवर्धा, चांपा के सहायक अभियंता गोपाल ठाकुर को डभरा, दुर्ग के सहायक अभियंता एफसी बोरकर को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड दुर्ग और दुर्ग के खंड की सहायक अभियंता प्रिया सोनी को उपखंड दुर्ग में पदस्थ किया गया है।

Related Articles

Back to top button