टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

आज से PM मोदी का गुजरात दौरा, करेंगे ‘मोढेरा’ को देश का पहला सौर ऊर्जा संचालित गांव घोषित

नई दिल्ली. सुबह की बड़ी खबर के अनुसार, आज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपनी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे। आज यानी रविवार को PM मोदी गुजरात (Gujarat) के मेहसाणा (Mehsana) जिले के मोढेरा को भारत का पहला सौर ऊर्जा से चलने वाला गांव घोषित करेंगे। इसकी बाबत जानकारी राज्य सरकार की ओर से दी गई।

गौरतलब है कि, गुजरात सरकार के अनुसार गांव में घरों पर एक हजार से ज्यादा सोलर पैनल लगाए गए हैं, जो ग्रामीणों के लिए 24 घंटे बिजली पैदा करेंगे। वहीं सरकार के मुताबिक, यहां लोगों को जीरो कॉस्ट पर सोलर बिजली भी मुहैया होगी। इस प्रकार यह स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा देने की दिशा में PM मोदी का यह एक पहला बड़ा कदम होगा। पता हो कि, मोढेरा गांव अपने सूर्य मंदिर के लिए प्रसिद्ध है।

इस दौरान वह गुजरात में 14,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। PM मोदी आज यानी रविवार को मेहसाणा के मोढेरा में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के साथ ही दो मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके साथ ही ही आगामी सोमवार को वह भरूच के अमोद, अहमदाबाद और जामनगर में विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।

अहमदाबाद में कुछ अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी वे करेंगे। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी 11 अक्टूबर को सिविल अस्पताल असरवा, अहमदाबाद में 1,300 करोड़ रुपये की विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। जामनगर में वह सिंचाई, बिजली, जलापूर्ति और शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित विभिन्न परियोजनाओं की नींव रखेंगे।

Related Articles

Back to top button