टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
एथलेटिक्स की एफएसटीओ परीक्षा लखनऊ में पांच जुलाई से


इस सेमिनार के लिए हिमाचल प्रदेश के डा.कुलदीप कुमार लेक्चरार व पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए है। सेमिनार 5 व 6 जुलाई को होगा जबकि एफएसटीओ परीक्षा सात जुलाई को सुबह आठ बजे से वाइवा टेस्ट के साथ होगी। एएफआई द्वारा राज भाटिया (उरई), केएन यादव (लखनऊ), दिनेश भदौरिया (कानपुर), नुपूर सिंह (लखनऊ) सेमिनार के लेक्चरार व परीक्षक नियुक्त किए गए है।
इस परीक्षा में क्वालीफाई करने वालों की आगामी नेशनल गेम्स-2019 (अक्टूबर या नवम्बर में आयोजन संभावित) में एसएसवीएस के तौर पर नामांकित किए जाएंगे। इच्छुक व्यक्ति लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण को चार जुलाई को दोपहर तक अपनी प्रविष्टि दे सकते हैं।