राज्यराष्ट्रीय

यूएई एवं ऑस्ट्रेलिया के साथ एफटीए से निर्यात को मिलेगा प्रोत्साहनः अनुप्रिया

नई दिल्ली, उद्योग एवं वाणिज्य राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सोमवार को कहा कि संयु्क्त अरब अमीरात (यूएई) और ऑस्ट्रेलिया के साथ किए गए मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) से कपड़ा, इंजीनियरिंग उत्पाद, हस्तशिल्प और कृषि प्रसंस्कृत उत्पादों के निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा।

पटेल ने एफटीए के बारे में आगरा के निर्यातक समुदाय के लिए आयोजित एक जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार देश से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध है। यूएई और ऑस्ट्रेलिया के साथ मुक्त व्यापार समझौते करना इसी की एक कड़ी है।

इस मौके पर पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के निर्यातक इन एफटीए का इ्स्तेमाल अपने उत्पादों को विदेश भेजने के लिए एक साधन के तौर पर कर सकते हैं। खासकर कपड़ा, इंजीनियरिंग, हस्तशिल्प, हथकरघा, कृषि प्रसंस्कृत उत्पाद और खेलकूद के सामान का निर्यात इन समझौतों की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button