ओवरएज्ड वाहनों पर लगा फ्यूल बैन हटा, 1 नवंबर से NCR के 5 जिलों में भी होगा लागू

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों (EOL गाड़ियों) पर प्रतिबंध लगाने की योजना को प्रदेश की सरकार ने अभी के लिए टाल दिया है. अब यह नियम इस साल नवंबर महीने की पहली तारीख से लागू किया जा सकता है. इसके साथ ही 15 साल पुराने व्हीकल्स पर दिल्ली के साथ ही एनसीआर के पांच जिलों में भी इसे लागू किया जाएगा. पिछले दिनों सख्ती से नियम लागू किए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने वापस लेने का फैसला किया था.
आज CAQM की बैठक में यह फैसला लिया गया है. दिल्ली सरकार द्वारा 1 जुलाई से EOL वाहनों को ‘ईंधन नहीं’ देने के अपने फैसले की समीक्षा करने के लिए गुजारिश किए जाने के बाद आज आयोग की बैठक हुई. आयोग ने फैसला लिया कि 1 नवंबर से दिल्ली और एनसीआर के जिलों में भी एक साथ ईंधन प्रतिबंध लागू करना उचित होगा. यानी दिल्ली के अलावा, EOL वाहनों के लिए इसी तरह की योजना 1 नवंबर से गुरुग्राम, फरीदाबाद, नोएडा, गाजियाबाद और सोनीपत में भी लागू की जाएगी.