ज्ञान भंडार

Fujifilm ने भारत में वीडियो क्रियेटर्स के लिए लॉन्च किया नया कैमरा

Fujifilm ने गुरुवार को भारत में एक्स सीरीज के तहत अपना नया मिररलेस कैमरा X-H1 लॉन्च किया है। यह कैमरा खासकर फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर की जरूरतों को ध्यान में रखकर बाजार में उतारा गया है। इसमें 5 एक्सिस इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर है।Fujifilm ने भारत में वीडियो क्रियेटर्स के लिए लॉन्च किया नया कैमरा

 

बता दें कि पिछले सप्ताह कंपनी ने इस कैमरे को अमेरिका में लॉन्च किया था। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1,49,999 रुपये है। इस कैमरे में 5 एक्सिस इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ फ्लिकर रिडक्शन मॉड और DCI 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया गया है।

कैमरे के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें फ्यूजीफिल्म एक्स-एच1 में 24.3 मेगापिक्सल का APS-C सेंसर वाला कैमरा, 3 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले और डिस्प्ले पैनल के सबसे ऊपर 1.28 इंच की डिस्प्ले है। इइसके अलावा इसमें 2 एसडी कार्ड स्लॉट, Wi-Fi और ब्लूटूथ 4.0 है जिसे एक ऐप के जरिए कनेक्ट किया जा सकेगा। कैमरे की बॉडी कीमत 1,49,999 रुपये है, वहीं बॉडी और बैटरी ग्रिप साथ में लेने पर इसकी कीमत 1,72,999 रुपये हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button