युवाओं पर पूरा भरोसा, भारत को विकसित बनाने में दे रहे योगदान : प्रधानमंत्री मोदी
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को तमिलनाडु पहुंचे, जहां राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्यपाल आरएन रवि ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने तिरुचिरापल्ली में भारतीदासन यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शिरकत की. पीएम ने समारोह में लोगों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि इस समारोह में शामिल होना उनके लिए खुशा की बात है.
पीएम ने कहा कि भारतीदासन यूनिवर्सिटी का 38वां दीक्षांत समारोह उनके लिए बेहद खास हैं. वो पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने इस दीक्षांत समारोह में भाग लिया, ये मेरा सौभाग्य है. पीएम ने समारोह में मौजूद लोगों से कहा कि 2024 में सार्वजनिक तौर पर लोगों से उनकी ये पहली बातचीत है. ऐसे में वो तमिलनाडु में आकर बेहद खुश हैं. पीएम मोदी ने कहा कि वो इस खास मौके पर सभी अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को बधाई देते हैं.
38वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीदासन यूनिवर्सिटी का हर स्नातक 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने में योगदान दे सकता है. पीएम ने कहा कि उन्हें यहां के युवाओं की क्षमता पर पूरा भरोसा है कि ये युवा 2047 के वर्ष को इतिहास के लिए सबसे महत्वपूर्ण बनाने में योगदान जरूर देंगे.
दो दिन के तमिलनाडु दौरे पर गए पीएम मोदी तिरुचिरापल्ली एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन भी करेंगे. इस प्रोजेक्ट पर 1100 करोड़ रुपये की लागत आई है. नए टर्मिनल की क्षमता सालाना 44 लाख यात्रियों की है. इसके साथ ही पीएम कई अन्य विकास परियोजनाओं की भी सौगात देंगे. पीएम मोदी 19,850 करोड़ रुपए की रेल, सड़क, तेल और गैस आदि जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
तमिलनाडु में पीएम मोदी के स्वागत की जोरदार तैयारियां की गई. सड़कों पर पीएम मोदी के बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए. पीएम के आगमन पर तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि आज का दिन तमिलनाडु के लिए बेहद खास है. आज पीएम राज्य की जनता को बड़ी सौगात देंगे.