स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई और ओमान में इस वर्ष 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच खेले जाने वाले टी-20 विश्वकप का फुल शेड्यूल आईसीसी ने जारी कर दिया है. भारत 24 अक्टूबर को दुबई में टी-20 विश्वकप के सुपर 12 चरण में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने सफ़र का आगाज करेगा. आईसीसी द्वारा घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, भारत का अगला मैच 31 अक्टूबर को दुबई में न्यूजीलैंड से होगा,
उसके बाद टीम को तीन नवंबर को अबु धाबी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. भारत को सुपर 12 मैच के बचे हुए दो मैचों को ग्रुप बी के विजेता (दुबई में पांच नवंबर) और ग्रुप ए से दूसरे पायदान पर रहने वाली टीम (दुबई में आठ नवंबर) के खिलाफ खेलना है. टूर्नामेंट का पहला दौर 17 अक्टूबर को ओमान में शुरू होगा, जिसमें शुरुआती मैच में ओमान का मैच पापुआ न्यू गिनी जबकि बांग्लादेश का मैच स्कॉटलैंड से होगा.
पहले टी20 विश्व कप भारत में खेला जाना था, लेकिन कोरोना के चलते इसको बाहर शिफ्ट किया गया, हालांकि इस टी-20 विश्वकप का आयोजन बीसीसीआई ही कर रहा है. बताते चले कि इस बार कुल 16 टीमें इस मेगा इवेंट में खेल रही हैं. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आठ देशों का क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा, जो 23 सितंबर से शुरू होगा. इसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमें भी हैं. इसमें से चार टीमें सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करेगी.