कोरोना के खिलाफ डब्ल्यूएचओ के अभियान के लिए फंड की जरुरत : गुटेरेस
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के वैक्सीन तथा इसके उपचार के लिए चिकित्सा विज्ञान पद्धति के विकास के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के नेतृत्व में “एक्सेस टू कोविड-19 टूल्स (एसीटी) एक्सिलेरेटर” नामक चलाए जा रहे वैश्विक अभियान के लिए जल्द से जल्द फंड जुटाने की अपील की है।
श्री गुटेरेस ने गुरुवार को एक्सेस टू कोविड-19 टूल्स एक्सिलेरेटर (एसीटी- परिषद) के शुभारंभ के अवसर पर विश्व समुदाय से अपील करते हुए कहा, “ दुनिया को दोबारा पहले की तरह ही गतिशील, कार्यशील और समृद्ध बनाने के लिए हमें कोविड-19 जैसी वैश्विक समस्या का समाधान निकालना होगा जिसके लिए बड़े पैमाने पर फंड की जरुरत है।”
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा, “ अब तक इसके लिए तीन अरब अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया जा चुका है जोकि इस अभियान के पहले चरण को शुरू करने के लिए काफी आवश्यक है, लेकिन इसे सफल बनाने के लिए हमें 35 अरब डॉलर की जरुरत है। अगले तीन महीनों के भीतर इस वैश्विक अभियान के लिए 15 अरब डॉलर जुटाने होंगे जिससे वैक्सीन और उपचार पद्धति के विकास के लिए अनुसंधान कार्य को आगे बढ़ाया जा सके। इसीलिए विश्व समुदाय को तुरंत इसमें अपना योगदान देना चाहिए।”