अन्तर्राष्ट्रीय

G -20 समिट में मोदी से नहीं मिलेंगे जिनपिंग

बीजिंग : पिछले कुछ दिनों से सिक्किम में चीन से जारी सीमा विवाद धीरे -धीरे गहराता जा रहा है.जिसके पार्श्व प्रभाव अब दिखाई देने लगे हैं.जर्मनी के हैम्बर्ग में 7 जुलाई को होने वाले जी20 समिट में मोदी-शी जिनपिंग की मुलाकात पर संकट के बादल छा गए हैं.मौजूदा हालात को देखते हुए चीन ने स्पष्ट कह दिया है कि यह मुलाकात नहीं हो सकती है.

आपकी ‘नाभि’ में छुपा है दमकती त्वचा का राज

G -20 समिट में मोदी से नहीं मिलेंगे जिनपिंग  गौरतलब है कि जर्मनी के हैम्बर्ग में जी 20 समिट होने वाली है. वहां पीएम मोदी इजरायल से पहुंच रहे हैं.पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहीं पर दोनों देशों के बीच पिछली अन्य समिटों की तरह संक्षिप्त मुलाकात तय थी, लेकिन सिक्किम सेक्टर के डोकलाम में भारतीय सेना के आक्रामक रवैये से चीन पूरी तरह चिढ़ गया है, क्योंकि भारतीय सेना ने चीन द्वारा बनाई जा रही सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया था. इसके बाद से है दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ है.

लालू यादव ने दी चेतावनी, कहा मोदी – 2 दिन के भीतर मांगे माफ़ी

उल्लेखनीय है कि चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग शुआंग के अनुसार जी20  कार्यक्रम केअलावा कोई मुलाकात का कार्यक्रम बनेगा तो हम उसे समय रहते बता देंगे. जिनपिंग और मोदी के बीच द्विपक्षीय मुलाकात सीमा पर भारत के हस्तक्षेप को देखते हुए यह संभव नहीं है . चीनी प्रवक्ता ने कहा कि डोकलाम क्षेत्र में भारत का हस्तक्षेप चीन की संप्रभुता के लिए खतरा है.जेंग शुआंग ने भारत से तुरंत डोकलाम से अपनी सेना हटाने को कहा है. बातचीत के लिए यह पूर्व शर्त है.सिक्किम क्षेत्र की घटना से दोनों देशों के बीच आधारभूत राजनीतिक रिश्तों को झटका लगा है.

 

Related Articles

Back to top button