जी-20 व्यापार और निवेश मंत्रियों की बैठक में परिणामी दस्तावेज स्वीकृत: पीयूष गोयल
नई दिल्ली : केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि जी-20 व्यापार और निवेश मंत्रिस्तरीय बैठक (टीआईएमएम) में एक परिणामी दस्तावेज को स्वीकृत किया गया है।
वाणिज्य मंत्री ने यहां आयोजित दो दिवसीय बैठक के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि टीआईएमएम में तीन विषयों पर लिए गए निर्णय ऐतिहासिक है। पीयूष गोयल ने कहा कि दस्तावेज में कई नई बातें हैं। परिणामी दस्तावेज में डब्ल्यूटीओ सुधारों, भविष्य के लिए तैयार वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं और डिजिटलीकरण के बारे में सुझाव दिए गए हैं।
गोयल ने मीडिया को बताया कि हालांकि 17 पेज के बयान में केवल एक पैरा ऐसा है, जहां स्पष्ट कारणों से आम सहमति नहीं बन सकी। उन्होंने कहा कि साथ ही अध्यक्ष के सारांश को भी अपनाया गया, जिसमें वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने और एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम) को समर्थन देने की बात कही गई है।
वाणिज्य मंत्री ने कहा कि अपनी संस्कृती एवं सत्कार से जी-20 इंडिया के इस सम्मेलन में सबका दिल जीतने के लिए मैं सभी की तरफ से राजस्थान की जनता का आभार व्यक्त करता हूं। आपने अपनी आत्मीयता से विश्व के सामने भारत का मान बढ़ाया है।