चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
जालंधर : चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए फतेहपुर (प्रतापपुरा) चौकी की पुलिस ने चोर गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से लैंटर डालने वाली लोहे की 8 प्लेटें और एक अल्टो कार के अलावा चोरी का अन्य सामान बरामद किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुए थाना सदर के एस.एच.ओ. भरत मसीह ने बताया कि फतेहपुर (प्रतापपुरा) पुलिस चौंकी के इंचार्ज विक्टर मसीह के नेतृत्व में ए.एस.आई. विपन कुमार द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान परमीत सिंह उर्फ रेकम पुत्र हरप्रीत सिंह, सुधांशु पुत्र राकेश सोबती और गगन मित्तल गोगी पुत्र नरेश मित्तल निवासी 28-ए मोहल्ला शंकर गार्डन नजदीक मॉडल टाउन, थाना नंबर 6 जालंधर के रूप में हुई है।
उनके खिलाफ 114 मोहल्ला न्यू गणेश नगर रामा मंडी जालंधर के रहने वाले जसविंदर सिंह पुत्र जसवन्त सिंह के बयानों पर थाना सदर जमशेर में मामला दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर भरत मसीह ने बताया कि आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है ताकि चोरी की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा सके। इस गिरोह के पकड़े जाने से इलाके के लोगों को राहत मिली है।