टोंक: जिले की धार्मिक नगरी डिग्गी में नाबालिग लडक़ी का अश्लील वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड करने वाले विशेष समुदाय के 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों को मालपुरा पुलिस शनिवार को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेगी। इसके बाद उनसे पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपितों की पहचान की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने फारूख शेख (20) पुत्र मोइनुद्दीन जाति मुसलमान तथा असलम अली (18) पुत्र इकबाल निवासी डिग्गी को गिरफ्तार किया है।
मालपुरा थानाधिकारी गोपालसिंह ने बताया कि आरोपी युवक विशेष समुदाय के डिग्गी निवासी है। उन्होंने कस्बे की दो युवतियों की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी कर दी। आरोप है कि दोनों युवक पीड़ित युवतियों को ब्लैकमेल कर रहे थे। इसकी जानकारी जब डिग्गी के लोगों को शुक्रवार को मिली तो उन्होंने आरोपियों को पकड़ लिया और डिग्गी में बिजली के खंभे से बांध दिया।
साथ ही उनकी धुनाई भी कर दी। सूचना मिलने के बाद भाजपा से क्षेत्रीय विधायक कन्हैयालाल चौधरी मौके पर पहुंचे। इस बीच लोगों ने कस्बे के बाजार बंद करा दिए। विधायक ने आरोपितों को सख्त सजा की मांग की।
यह भी पढ़े: BCCL : बीसीसीएल ने वी2 की 3.23 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची
सूचना के बाद मौके पर पहुंची डिग्गी थाना पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस का मानना है कि हिरासत में लिए गए दोनों युवकों के अलावा अन्य युवक भी उनके साथ हैं। पुलिस कार्रवाई के बाद बाजार खुल गए। पुलिस ने मामले में चार आरोपी नामजद किए हैं।
मालपुरा थानाधिकारी गोपालसिंह ने बताया कि पूछताछ के दौरान एक युवक के मोबाइल फोन में करीब 250 युवतियों की आपत्तिजनक तस्वीरें मिली है। यह युवतियां दोनों ही समुदाय की है।
पुलिस का मानना है कि युवक गिरोह के रूप में युवतियों की आपत्तिजनक तस्वीरें लेकर ब्लैकमेल करते रहे हैं। अब पुलिस इस मामले में नामजद अन्य 2 आरोपितों इमरान व शाकिर की तलाश कर रही है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेकर पुलिस उनसे गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटाएगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।